मध्यप्रदेश
Trending

नागपुर से भोपाल जा रही यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलटी,  28 यात्री घायल  

बैतूल । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार देर रात एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 28 यात्रियों को चोट आई है। घायलाें में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का शाहपुर और जिला चिकित्सालय बैतूल में इलाज जारी है।


जानकारी के अनुसार भोपाल ट्रैवल्स की बस नागपुर से भोपाल की ओर जा रही थी। इस दाैरान शनिवार देर रात करीब दाे बजे नागपुर-भोपाल फोरलेन हाईवे पर धपाड़ा जोड़ के पास अनियंत्रित होकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस में सवार सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक हुए हादसे से सभी घबरा गए और चीख पुकार मच गई। हादसे के समय बस में 32 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि मोड पर ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 07 को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया, जिसमें से सात मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। हादसे के बाद घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है। घायल यात्री अरविंद देशमुख ने बताया, “हम भोपाल ट्रेवल्स की बस से नागपुर से भोपाल जा रहे थे। रात करीब 02 बजे अचानक बस पलट गई, जिससे बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आईं। शाहपुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेज गति के कारण चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा था, जिससे यह दुर्घटना घटी। हादसे के तुरंत बाद अन्य राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने राहत कार्यों के साथ यातायात को नियंत्रित किया। क्रेन की मदद से हाईवे पर पलटी बस को मार्ग से हटाया गया।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – सत्य सनातन बिग बॉस के कुछ Top महिला विजेताओं के नाम कॉफी बनाने की ये ट्रिक आपकी होटल की कॉफी जैसा बना लेंगे जनता में विश्वास कायम करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि