राशिफल

इन राशि वालों को मिल सकता है धन लाभ

इन राशि वालों को मिल सकता है धन लाभ

मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे। बिजनेस में अपनी योजनाओं पर आप अच्छा धन लगाएंगे। कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग रहेगा। आप किसी काम को समय से पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपके जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने मित्रों के परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

वृष- आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई उपलब्धि मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उनके काम से एक नई पहचान मिलेगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको अपने सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलने की संभावना है। आप कहीं बड़ा निवेश कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया है, तो आप उसे भी उतारने में कामयाब रहेंगे।

मिथुन- आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको परिवार में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको कला कौशल से लाभ मिलेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीददारी की योजना बना सकते हैं। आप सोच विचार कर ही कहीं धन का संचय करें अन्यथा आपको धन हानि की संभावना हो सकती है।

कर्क- आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप कार्य क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे। आप किसी की कहीं सुनी बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें। रुपये पैसे से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उसके पूरा होने की संभावना है। आपको अपनी संतान से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत करनी होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

सिंह- आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए शुभ है। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके काम में अड़ंगे लगा सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है। यदि आपने अपने खान-पान में लापरवाही बरती, तो स्वास्थ्य संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आप किसी से कोई लेनदेन बहुत ही सोच विचार कर करें।

कन्या- आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको घूमने करने का दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित मामला लंबे समय से यदि विवादित चल रहा था, तो उसके दूर होने की संभावना है। आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा।

तुला- आज का दिन आपके लिए कुछ नये संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है । बिजनेस में आपसे कोई चूक होने के कारण आपके बॉस आपके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। संतान और जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान ने यदि कोई परीक्षा दी थी तो उसके शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अकस्मात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अपने किसी भी जरूरी काम को लेकर किसी भी अजनबी ओर भरोसा न करें। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें साथी की बातों की केयर करनी होगी। उन्हें समय दें , तभी अपने रिश्ते में चल रही अनबन को आसानी से दूर कर पाएंगे।

धनु- आज आप कोई भी काम जल्दबाजी में न करें। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखें। अपनी कोई गुप्त जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति के सामने शेयर ना करे। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। आपकी भौतिक वस्तुओं में इजाफा होगा। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी खूब आस्था बढ़ेगी। आप किसी से लेनदेन ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मकर- आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा। विरोधी आपसे किसी बात को लेकर उलझ सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना जरूरी होगा। माताजी से आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।

कुंभ- आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। आपको बिजनेस में किसी डील से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आज आपको जल्दबाजी मे कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो उससे आपको समस्या होगी। आपको अपने मित्र के कोई बात बुरी लग सकती है। घर परिवार में सदस्यों का सहयोग आप पर बना रहेगा। आपका किसी नई जमीन खरीदने का प्रयास सफल होते दिख रहे है। नौकरी बदलाव की योजना बना रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा।

मीन- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को एक नई पहचान मिलेगी। आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आपके काम से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। खर्च बढ़ने से आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। बिजनेस में रुका हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिम्मेदारियां बढ़ने से घबराएं नहीं। किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में