
गुलाबी ई-ऑटो से हरित सशक्तिकरण की रफ्तार: सीएम विष्णु देव साय ने महिला ड्राइवरों को सौंपे 40 इलेक्ट्रिक वाहन
रायपुर, 15 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11 अप्रैल 2025 को रायपुर में एक विशेष समारोह के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा निर्मित 40 गुलाबी रंग के एब्लू रोज़ी इलेक्ट्रिक ऑटो चुनिंदा महिला ड्राइवरों को सौंपे। यह पहल 15 ग्रामीण संगठनों के सहयोग से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और राज्य में हरित परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। महिलाओं को इलेक्ट्रिक ऑटो की चाबियां देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (एनआरईडीए) के अध्यक्ष अंकित आनंद (आईएएस), नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के सीईओ सौरभ कुमार, रायपुर जिला पंचाय़त के सीईओ कुमार बिस्वरंजन और रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह मौजूद थे। यह योजना महिलाओं को एक भरोसेमंद और स्थायी रोज़गार का साधन देगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही, यह पहल राज्य में स्वच्छ परिवहन और पर्यावरण के अनुकूल रोजगार को बढ़ाने के बड़े मिशन में भी मदद करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “एब्लू रोज़ी इलेक्ट्रिक ऑटो की चाबियाँ सौंपना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का साधन है, बल्कि छत्तीसगढ़ को हरित भविष्य की ओर ले जाने वाला एक मजबूत कदम भी है। हमारी सरकार हर नागरिक को सशक्त बनाने और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के निदेशक और सीईओ हैदर अली खान ने कहा, “यह पहल बदलाव का प्रतीक है, एक ऐसा परिवर्तन जिसमें महिलाएं स्वच्छ, सुरक्षित और भरोसेमंद मोबिलिटी के जरिए आत्मनिर्भर बन सकें। एब्लू रोज़ी सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक प्रेरक साधन है।”
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
इस पहल से राज्य सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण को बल मिला है और यह छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक स्तर पर अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में 85 डीलरशिप खोलकर मजबूत मौजूदगी दर्ज करा ली है। इससे देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच सुनिश्चित हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani