छत्तीसगढ़

पीएम मोदी रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रवास में, शहरवासी के लिए ये मार्गों रहेगा बाधित

पीएम मोदी रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रवास में, शहरवासी के लिए ये मार्गों रहेगा बाधित

रायपुर। 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री 23 अप्रेल को संध्या 6-8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं 24 अप्रेल को सुबह 8-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : सिर्फ इंडियन पिता से ही सीख सकते हैं बच्‍चे ये चीजें

23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से
तथा दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः-

ये खबर भी पढ़ें : पाईप लाईन में फंसा कचरा, सफाई के बाद भरपूर पानी आने लगा

माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

 

 

जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : जानिये आज आपकी ग्रह दशा क्या कहती है

राजभवन की व्यवस्था:- 23 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 23 अप्रेल को संध्या 4 बजे से 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा:-

01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर

02. खजाना चौक से राजभवन की ओर

03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर

04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर

05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

ये खबर भी पढ़ें : बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल