
अपराध
नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। थाना मस्तूरी के अपराध क्रमांक 642/2022 धारा 363 भा. द .वि के प्रकरण में अपह्रता को नाबालिग होना जानते हुए भी आरोपी उसे बहला फुसलाकर हैदराबाद ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बलात्कार करते रहा जिससे पीड़िता को 01 लड़की भी हुई जो वर्तमान में 09 माह की हो चुकी हैं।प्रकरण में विधिवत कार्यवाही कर पृथक से मामले में धारा 366,376 भा. द.वि. व 4,6 पॉस्को एक्ट जोड़ा गया।आरोपी सुरेश उर्फ रोशन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मटिया मल्हार को 26/07/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी –
सुरेश उर्फ रोशन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मटिया मल्हार