उत्तराखण्ड
Trending

चारधाम यात्रा को वर्षभर चलाने की तैयारी, मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी घोषणाएं

देहरादून । उत्तराखंड की विश्वविख्यात चारधाम यात्रा अब केवल छह माह तक सीमित नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के सारी गांव में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में यह ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस यात्रा को पूरे वर्ष संचालित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस कदम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर भी सुदृढ़ होगी।

ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका

ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

सारी गांव से उठी विकास और संस्कृति की नई लहर सारी गांव में ग्रामीणों और महिलाओं के साथ झुमैला नृत्य में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने पर्यटन को ग्रामीण विकास का आधार बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सारी जैसे गांव जहां 40 से अधिक होम स्टे संचालित हो रहे हैं, राज्य के लिए प्रेरणा हैं। यहां के होम स्टे न केवल पर्यटकों को एक खास अनुभव दे रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के लिए आजीविका का बड़ा साधन भी बन रहे हैं। देवरिया ताल मेला बनेगा राज्य स्तरीय आयोजनमुख्यमंत्री ने देवरिया ताल मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन और संस्कृति का गढ़ बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

बाबा तुंगनाथ जैसे धार्मिक स्थलों और अन्य देवस्थानों पर भी तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे।आपदा के बाद भी सरकार ने संभाली गतिजुलाई में केदारघाटी में आई आपदा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बावजूद यात्रा को फिर से संचालित किया गया। अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यात्रा सालभर चले, ताकि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को स्थायी रोजगार मिल सके।प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल को सराहा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani

2013 की आपदा के बाद उन्होंने स्वयं केदारनाथ के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया। आज वह क्षेत्र भव्य और दिव्य बन चुका है। उनकी प्रेरणा से हम राज्य के हर कोने में विकास कार्यों को तेज कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका

महिलाओं और युवाओं को मिलेगा नया मंच महिलाओं को स्वरोजगार और युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने की योजनाओं पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक परिधान, स्थानीय भोजन और हस्तशिल्प के जरिए गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं की भूमिका को सराहते हुए कहा कि हमारी महिलाएं, हमारी संस्कृति और हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking: महाराष्ट्र में सीएम पद के कयासाें पर लगा विराम  , फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, जानें कब लेंगे शपथ  

पर्यटन और संस्कृति को नई दिशाचारधाम यात्रा को सालभर संचालित करने की योजना न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पारंपरिक धरोहर और स्थानीय रोजगार को नई ऊंचाई तक ले जाएगी। मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा से न केवल सारी गांव, बल्कि पूरे उत्तराखंड में उत्साह का माहौल है।

ये खबर भी पढ़ें : घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं