
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी फिल्मी दुनिया की चहेती जोड़ियों में से एक है। लोगों दोनों को काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर ये कपल काफी एक्टिव है और अक्सर इनका रोमांटिक साइड वहां देखने को मिलता है। तस्वीरों और वीडियो की बारिश करने वाला ये कपल एक बार फिर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में है। सिंगर निक जोनास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसने उनके और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फैंस का दिल जीत लिया। ये वीडियो लंदन में उनकी डेट नाइट का है, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के प्रीमियर से ठीक पहले शूट किया। दोनों के बीच का प्यार लंदन की सड़कों पर इस वीडियो के जरिए देखने को मिला है।
वीडियो की शुरुआत निक से होती है, जो कैमरे के सामने खड़े हैं। अचानक वह मुस्कुराते हुए एक तरफ हटते हैं और स्क्रीन में एंट्री होती है प्रियंका की, जो फ्रिंज डिटेल्स वाली स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। वाइन कलर के इस आउटफिट में वो हसीन लग रही हैं। बैकग्राउंड में कैमिला कैबेलो का हिट गाना ‘बम बम’ बज रहा है और प्रियंका पूरे स्टाइल में उस पर थिरकती हैं। वीडियो के अंत में निक भी उनका साथ देने के लिए उन्हें ज्वाइन करते हैं और फिर अपनी बाहों में भरकर, उन्हें प्यार से गले लगाते हैं, वो भी एक सच्चे सपोर्टिव पार्टनर की तरह। ये नजारा लंदन की सड़कों का है।
निक ने इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए लिखा, ‘हेड्स ऑफ स्टेट के लंदन प्रीमियर के लिए डेट नाइट।’ अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस की भी प्यारी प्रितिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। वीडियो के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में प्यार की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, ‘और सबसे प्यारे कपल का अवॉर्ड जाता है…’, दूसरे ने लिखा, ‘मैं इस रिश्ते का बहुत बड़ा फैन हूं, इस तरह का प्यार चाहिए जिंदगी में।’ किसी ने कहा, ‘महिलाओं, ऐसा पार्टनर खोजिए जो आपको इस तरह प्रेज़ेंट करे।’ तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ‘निक जीजू, बस आप जैसे चीयरलीडर की ज़रूरत है इस जनरेशन को!’
View this post on Instagram