रायपुर/ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया की फायनल परीक्षा अविनाश प्राईड, हीरापुर,रायपुर निवासी स्वर्गीय राजेश गुप्ता की सुपुत्री प्रियांशी गुप्ता ने पास कर सी ए बन कर शहर एवं समाज को गौरवान्वित किया है। मधावी छात्रा रही प्रियांशी स्नातक तक की शिक्षा रायपुर शहर में रहते हुए प्राप्त की है। इनके द्वारा परिवार के सपोर्ट से और अपनी लगन एवं मेहनत से यह सफलता प्राप्त की हैं। पियांशी को उनके परिजनों के अलावा उनके कॉलानी वासी और मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए की है।
Check Also
Close