छत्तीसगढ़

रायपुर में ‘प्रोजेक्ट रचना’ – जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल, रायपुर नगर निगम का क्रियान्वयन

बेकार फ्लेक्स शीट्स को रिपरपोज कर कौशल प्रशिक्षण और रचनात्मक उपयोग की नई मिसाल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रायपुर – राजधानी रायपुर में रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की दूरदर्शी पहल पर रायपुर नगर पालिक निगम ने एक अभिनव परियोजना ‘प्रोजेक्ट रचना’ को सफलतापूर्वक लागू किया है। इस परियोजना का उद्देश्य बेकार पड़ी फ्लेक्स शीट्स को रिपरपोज कर 4R Concept –रिड्यूज, रियूज, रिसाइकिल, रिपरपोज के तहत उपयोगी संसाधन में बदलना और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और रोजगारोन्मुखी कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण है।
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर जिला प्रशासन, रायपुर नगर पालिक निगम और आईटीआई सड्डू के संयुक्त प्रयास से विद्यार्थियों ने अब तक 2000 से अधिक उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएँ तैयार की हैं। इनमें चटाइयाँ, बोतल कवर, कैरी बैग, कंप्यूटर एवं सिलाई मशीन कवर सहित वेस्ट-टू-आर्ट (Waste-to-Art) की आकर्षक रचनाएँ शामिल हैं।
आज आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इन रिपरपोज्ड फ्लेक्स शीट्स से निर्मित नई चटाइयाँ और बोतल कवर प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई।रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह वेस्ट मिनिमाइजेशन की दिशा में लगातार नए प्रयास कर रहे हैं, ताकि रायपुर को स्वच्छ, हरित और सतत विकासशील शहर बनाया जा सके।
‘प्रोजेक्ट रचना’ यह संदेश देता है कि कचरा भी संसाधन बन सकता है, यदि उसे सही दिशा दी जाए। यह पहल परिपत्र अर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकॉनामी) को बढ़ावा देने के साथ-साथ कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय स्तर पर सराहना:
इस अभिनव पहल को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने अपने राष्ट्रीय सोशल मीडिया हैंडल से साझा करते हुए रायपुर की इस उपलब्धि की सराहना की। इससे रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और सतत विकास के लिए एक आदर्श शहर के रूप में पहचान मिली है।
रायपुर की प्रतिबद्धता:
रायपुर प्रशासन नवाचार और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए शहर को स्वच्छ और भविष्य-उन्मुख बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका