RADA
मनोरंजन

रिलीज के 38 दिन भी शांत नहीं हुआ पु्ष्पाराज, वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार

नई दिल्ली। फिल्म ऐसी बनाओ जो बॉक्स ऑफिस पर लंबे अरसे तक कमाई करती रहे। यही हाल फिलहाल अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी पुष्पा 2 का है, जो इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में धुआंधार प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। रिलीज के एक महीने के बाद भी पुष्पाराज शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वीकेंड में एक बार फिर से पुष्पा- द रूल ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है, जिसके चलते फिल्म की ग्लोबली कमाई इतने करोड़ के पार पहुंच गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने किया धमाल

माना जा रहा था कि गेम चेंजर और फतेह जैसी लेटेस्ट फिल्मों की रिलीज से निर्देशक सुकुमार की एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 के कलेक्शन पर असर पड़ता दिखेगा। लेकिन फिलहाल इस मूवी ने सारे दांवे और कयास गलत साबित कर दिए हैं और रिलीज के 38वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में शानदार परफॉर्मेंस दी है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे शनिवार को पुष्पा की कमाई लगभग 2 करोड़ रही है। इसके आधार पर अनुमान लगाया जाए तो दुनियाभर में ये आंकड़ा करीब 3-4 करोड़ के आस-पास तक रहा होगा। ऐसे में अब देखा जाए पुष्पा- द रूल का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जाए तो वह 1845 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
जल्द ही ये मूवी ग्लोबली 1850 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करती दिखेगी। मेकर्स की इच्छा होगी की कैसे भी उनकी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ के कल्ब मेंं एंट्री ले ले, लेकिन फिलहाल ये इतना आसान नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड 2024 करोड़, आमिर खान की दंगल के नाम है।

ओटीटी पर कहां रिलीज होगी पुष्पा 2

पुष्पा 2 की रिलीज को जल्द ही 40 दिन का समय बीत जाएगा। किसी भी फिल्म के लिए अमूमन ओटीटी पर आने के लिए 45-60 दिन का टाइम पीरियड लगता है। इस आधार पर माना जा रहा है कि जल्द ही पुष्पा 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जा सकता है।

गौर किया जाए पुष्पा- द रूल के डिजिटल राइट्स के बारे में तो वह फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पास हैं और ये मूवी थिएटर्स के बाद सीधा नेटफ्लिक्स पर आएगी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका