
बैरन बाजार, छत्तीसगढ़ नगर, गुरुनानक में सफाई करवाकर किया त्वरित निदान
बैरन बाजार, छत्तीसगढ़ नगर, गुरुनानक में सफाई करवाकर किया त्वरित निदान
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त सफाई संबंधी जनशिकायतों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा दिये गये आदेशानुसार अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा और जोन 6 एवं जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के निर्देशानुसार सम्बंधित क्षेत्र जोन 4, जोन 6 एवं जोन 10 की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थ्रीडी मशीन और सफाई मित्र कामगारों की सहायता से जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेंद्र चंद्राकर,जोन 6 जोन स्वास्थ्य अधिकारी रमेश जायसवाल और जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन तांड़ी की उपस्थिति में जोन 4 क्षेत्र के तहत बैरन बाजार मार्ग, जोन 6 क्षेत्र के तहत प्रकाश स्वीमिंग पुल के पास छत्तीसगढ़ नगर क्षेत्र की नाली की सफाई से निकाला गया कचरा उठवाने और जोन 10 क्षेत्र के तहत गुरुनानक द्वार मार्ग तेलीबाँधा में सफाई संबंधी जनशिकायतों का सफाई करवाकर कचरा उठवाकर जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया। मार्ग में सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की गई एवं उक्त क्षेत्र के आसपास के व्यापारियों एवं रहवासियों को गुरुनानक द्वार मार्ग तेलीबाँधा और बैरन बाजार मार्ग में इधर – उधर कचरा नहीं फेंकने एवं सफाई मित्र को सफाई वाहन में सूखा और गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर प्रतिदिन नियमित रूप से देने का विनम्र आव्हान स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत जनजागरण अभियान चलाकर सम्बंधित क्षेत्र के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
