छत्तीसगढ़

राहुल बने युवा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मध्यानी बने प्रदेश उपाध्यक्ष

राहुल बने युवा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मध्यानी बने प्रदेश उपाध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला एवं प्रदेश महासचिव महेशआहूजा ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीं महेश दरयानी की सहमति से प्रदेश युवा विंग की घोषणा की जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष जीतू शादीजा सह कोषाध्यक्ष नरेन्द्र दासवानी
चेयरमेन संतोष लोहाना , प्रकाश दरयानी कार्यकारी अध्यक्ष राहुल तेजवानी ( तिलदा ), कौशल शर्मा ( राजनांदगाँव ) , नीतेश गेमनानी ( बिलासपुर ) , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी , सन्नी मलानी , आकाश धावना , रवि वाधवानी , मोहन होतवानी , विजय लहरवानी , सागर दुलहानी
प्रदेश सचिव विजय छत्री रोशन ओंचवानी , रोशन आहूजा , प्रतीक केवलानी , निकितेश खेमानी , निलेश तारवानी , पंकज छेजवानी , नितिन जसवानी , पवन आहूजा सोशल मीडिया प्रभारी – बंटी जुमनानी, प्रदेश प्रवक्ता बँटी गावड़ा, सांस्कृतिक सचिव राहुल ख़ूबचंदनी आकाश दुदानी, खेल मंत्री पंकज बजाज , कपिल तरवानी, संगठन मंत्री लतीश जुमनानी, विधि सलाहकार संदीप थौरानी , एवं प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदीप सिहानी , जय बजाज , महेश खिलनानी , आदर्श कलवानी , निखिल राघवानी , मनीष पंजवानी , समीर वंशयानी , विशाल राजानी , गौरव नागदेव , रवीश चंदनानी , संदीप चंदनानी , सागर खटवानी , अनिल हेमानी , सोनू गोवानी , विक्की वाधवानी , विकास तनवानी एवं गौरव नागदेव । एवं रायपुर शहर इकाई का अध्यक्ष अनिल लाहौरी , महासचिव राजू चन्दनानी एवं कोषाध्यक्ष हितेश उदासी को बनाया गया । छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग में ऊर्जा वान युवाओं को जोड़ा गया है और नव नियुक्त पदाधिकारियों को समाज के संतों और वरिषजनों ने आशीर्वाद दिया एवं शुभआशीष दे कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button