
रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” के मद्देनज़र नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता
अकेली महिला यात्री को यात्रा के समय जागरूक रहने के लिए मेरी सहेली नुक्कड़ नाटक का आयोजन

रायपुर – 24 अप्रैल, 2025: आज दिनांक 24.04.2025 को रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशों का अनुपालन करते हुए महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/बिलासपुर एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर महोदय के मार्गदर्शन पर रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के बल सदस्यों द्वारा *ऑपरेशन महिला सुरक्षा के मध्य नजर रेलवे स्टेशन रायपुर प्लेटफार्म नंबर 1 में मैंन गेट के पास नुक्कड़ नाटक मेरी सहेली प्रस्तुत किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
नाटक के माध्यम से बल सदस्य द्वारा अकेली महिला यात्री सफर के दौरान यदि किसी अवांछिनी तत्व/ यात्री के द्वारा किसी प्रकार की छेड़छाड़ व परेशान करते हैं तथा उनकी सुरक्षा में संकट होने पर किस तरह रेल मदद टोल फ्री नंबर 139 के माध्यम से मदद ले सकती है
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
और सफर के दौरान महिला यात्री की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किस प्रकार सहायता प्रदान किया जाता है इस के बारे में जागरूक किया गया हैं। उन्हें यह भी आश्वत किया गया है कि रेलवे प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper