
रायपुर – आज रात्रि रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत राजीव गाँधी वार्ड नम्बर 13 के विभिन्न स्थानों पर नालों, नालियों, उद्यानों सहित 10वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रगतिरत पेवर ब्लाक लगाने के विकास कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड 13 के पार्षद एवं निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे सहित अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने देवेन्द्र नगर में विद्यार्थी परिषद कार्यालय के समीप उद्यान के पास किये गए अवैध कब्जोँ को नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत सम्बंधित कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए. आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता को 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत प्रगतिरत पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को सतत मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए.आयुक्त ने राजीव गाँधी वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र में गन्दे पानी की सुगम निकासी प्रबंधन करने सर्वे कर आवश्यकतानुसार नए नाले बनाने प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए.
