रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर ने खुले में मवेशी छाेड़ने वाले मवेशी मालिकाें पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है।
आज शुक्रवार सुबह नगर पालिक निगम रायपुर जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार सहायक अभियंता योगेश यदु, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जोन 10 क्षेत्र के तहत एक्सप्रेस वे मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मवेशियों को एक्सप्रेस वे मार्ग में खुले में छोड़े जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी। इस पर जोन 10 जोन कमिश्नर एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित मवेशी मालिक सुकालू यादव पर मार्ग में मवेशियों को खुला छोड़ने एवं डेयरी में गंदगी पाए जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए और दोबारा मवेशियों को मार्ग में खुला नहीं छोड़ने वचन पत्र लेते हुए तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना किया एवं उन्हें अन्यथा की स्थिति में डेयरी के सभी मवेशियों को जप्त करने और डेयरी को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही अभियानपूर्वक करने की स्पष्ट चेतावनी दी गयी. प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।