
छत्तीसगढ़
Raipur news : 8 ठेलों को किया जप्त, 4 ठेलों को हटाया
8 ठेलों को किया जप्त, 4 ठेलों को हटाया
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जोन 1 जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव के निर्देशानुसार जोन 1 नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंता सैय्यद जोहेब सहित सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत खमतराई, भनपुरी की स्कूलों, गुढ़ियारी महावीर नगर स्कूल, मुर्राभट्टी में विद्याज्योति स्कूल के सामने लगाए गए ठेलों को हटाने और जप्त करने की कार्यवाही अभियान चलाकर की है. लगभग 8 ठेलों को जप्त किया गया एवं 4 ठेलों को स्कूलों के सामने से हटाने की कार्यवाही की गयी है. आयुक्त ने शिक्षण संस्थाओं के सामने से ठेलों को हटाने के निर्देश दिये हैँ.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

