Join us?

छत्तीसगढ़

Raipur News : बड़े नालों की सफाई, 3 डम्पर कचरा निकला

Raipur News : बड़े नालों की सफाई, 3 डम्पर कचरा निकला

रायपुर। कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में बारिश पूर्व सभी बड़े नालों की सफाई करवाने का अभियान सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा करवाया जा रहा है. शहर में बारिश पूर्व गंदे पानी की सुगम निकासी के प्रबंधन का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश अपर आयुक्त, उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत दिये गए हैँ. व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार मेनुअल सफाई, मशीनरी से सफाई, जेसीबी, पोकलेन मशीन से नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिये गए हैँ. नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 सफाई कामगारों की टीम भेजकर जोन क्षेत्र के तहत राजधानी शहर के व्हीआईपी रोड में श्रीराम मन्दिर के समीप के बड़े नाले की मेनुअल सफाई करवाई गयी है. लगभग 3 डम्पर कचरा सफाई मित्र कामगारों की सहायता से नाले से बाहर निकालकर गंदे पानी की निकासी को सुगम बनाने का कार्य किया गया है. नाले की मेनुअल सफाई का स्थल निरीक्षण जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में किया. सभी 10 जोनों में सभी नालों की सफाई का कार्य शत – प्रतिशत 30 मई 2024 तक बारिश पूर्व गंदे पानी की निकास व्यवस्था सुगम बनाने सतत मॉनिटरिंग करके पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गए हैँ.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button