
Raipur News : हेमू कालानी की 101 वी जयंती उत्साह व उल्लास के साथ मनायीं
Raipur News : हेमू कालानी की 101 वी जयंती उत्साह व उल्लास के साथ मनायीं
हेमू कालानी की 101 वी जयंती बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ मनायीं गई. रायपुर मे आज हेमू कालाणी समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा, त्रिलोक चंद चिमनानी, अनेश बजाज,प्रेम बिरनानी, भरत पमनानी, के नेतृत्व में राजनीतिक वा सामाजिक जनों को आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर सतगुरु श्री अनंत पूरी गोस्वामी, संत युधिष्ठिर लाल शादानी जी साईं जल कुमार मसंद भाई अमर लाल इन सभी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही आज छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टांक राम वर्मा ,महापौर एजाज ढेबर ,पूर्व विधायक चंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव कांग्रेस के नेता शैलेश नितिन त्रिवेदि ,राम गिडलानी राजकुमार राठी विशेष रुप से मंच पर उपस्थित हो कर देश के वीरों की जयंती एवम बलिदानों पर अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम का संचालन अनिश बजाज में किया वा आभार प्रदर्शन किशोर आहूजा द्वारा किया गया. जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता भरत पमनानी द्वारा दी गई इस अवसर पर लेखक प्रेम तनवानी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन संस्थापक त्रिलोक चंद चिमनानी द्वारा पुस्तक एवं विडियो अतिथियों के माध्यम से विमोचन करवाया एक सराहनीय कार्य एक नई पहल की समिति द्वारा की गई इस अवसर पर देश के वीर सपूत हेमू कालानी की जयंती एवम देश के वीरो भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की शहादत पर विचार वक्त किए गए समिति के अच्छे कार्यों के लिए अध्यक्ष किशोर आहूजा को संत जी ने शाल पहनाएं एवं संस्थापक त्रिलोक चंद चिमनानी संयोजक अनेश बजाज महामंत्री प्रेम बिरनानी मीडिया व प्रवक्ता भरत पमनानी आदि प्रमुख जनों को इस अच्छे कार्य करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया इस अवसर पर हेमु कालानी अमर रहेगा जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम के जोरदार नारे जोशीले नारे लगाए गए आज के इस जोशीले कार्यक्रम में सभी संतो एवम उपस्थित अतिथियों के अलावा गणमान्य नागरिकों मे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी श्री अच्छू मल गावरी, अशोक नैनवानी अशोक मखीजा अजीत वाधवानी लक्ष्मण जगवानी अमित जीवन अनूप मसंद , विकास रूपरेला बलराम पी आहूजा महेश आहूजा , राजेश वाधवानी गुरनामल रोहरा ,राजू झiमनानी झामन दस बजाज सतराम दास बजाज अमर खट्टर चेतन तारवानी अमित चिमनानी शंकर वरणदयनी गुलाब माखीजा, राजेश आहूजा चंदन पंजवानी
अमर गिड़वानी मुखी भजन दास तालरेजा इंदु डोड़नी लालचंद गुलवानी चंदू मखीजा राजकुमार सोनी शंकर बजाज सुरेश सुखीजा अमरचंद नानी अमित जीवन बंटी गावड़ा अजीत मोटवानी अमर परचानी, सुदेश मध्यान
राजकुमार पंजवानी राजू वासवानी ,लख्मीचंद गुलवानी, हेमंत मेघानी,
मोनू आहूजा,
डॉ गोपाल चावला,शंकर दानवाणी, हरीश दानवाणी
अनिल धनकनी, मनोहर ठकरानी
आदि विशेष रुप से उपस्थित थे, हेमू कालानी के 101 जयंती पर समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा त्रिलोक चंद चिमनानी अनेश बजाज प्रेम बिरनानी भरत पमनानी ने चौक व मूर्ति को पुष्प माला से बहुत ही सुंदर रूप से सजया व सवारा प्रसाद व जल का वितरण किया गया आये हुए सभी गड़मान्य अतिथिओं का आभार वक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई
