रायपुर । दक्षिण उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। 264 डाक मतपत्रों की गिनती 8.30 बजे खत्म हो गई है। डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम में पड़े वोटों की मतगणना जारी है। गतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर तरफ पुलिस की पैनी नजर है।
इस उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसकी वजह से अंतिम नतीजे घोषित करने में शाम 6 बजे तक का समय लग जाएगा। लेकिन मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। बीजेपी की तरफ जहां सुनील सोनी है तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा मैदान में हैं। 2023 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल भाजपा और महंत रामसुंदर दास कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए थे। 2023 के नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकॉर्ड 68 हजार वोटों से हराया था।