Join us?

छत्तीसगढ़

Rajdhani News : ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों को दिया स्कॉलरशिप

Rajdhani News : ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों को दिया स्कॉलरशिप

रायपुर। ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा बैरन बाजार स्थित अल–फलाह टावर में यातीम बच्चों को स्कॉलरशिप दिया गया। संस्था द्वारा यह स्कॉलरशिप बच्चों को एजुकेशन के लिए स्कूल में फीस जमा करने के लिए हर साल प्रति बच्चा 18000 रुपए दी जाती है यह दो किस्तों में 9000–9000 करके दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थान से आएहुए 65 बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी गई जिसमें रायपुर के 20 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में रिटायर्ड अधिकारी शाहीद साहब उपस्थित हुए। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में जनाब एजाज कैसर साहब (असिस्टेंट एडिटर न्यू इंडियन एक्सप्रेस & छत्तीसगढ़) उपस्थित हुए और बच्चों को मोटिवेट किए। जनाब शाहिद साहब ने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कामयाब होने के लिए दो चीजों से दूर होना और दो चीजों को अपने करीब रखना होगा छोटी स्क्रीन मोबाइल और बड़ी स्क्रीन टीवी से दूर होना और पेन और किताब को अपने करीब रखना तभी आप सफलता हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत ए इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब ने की साथ ही ह्यूमन वेल्फेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के कोऑर्डिनेटर जहुर अहमद ने बच्चों को चेक प्रदान किए। कार्यक्रम का माइक संचालन जुनैद सिद्दीकी ने किया इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता के रूप में अयूब भाई, महबूब भाई, सोहैल अख्तर, सुहैब अख्तर, तुफैल कुरैशी, शयन, हब्बू भाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button