इंडिया रियल एस्टेट के क्षेत्र में राजीव सबसे अमीर
इंडिया रियल एस्टेट के क्षेत्र में राजीव सबसे अमीर
डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ देश के रियल एस्टेट क्षेत्र के सबसे अमीर कारोबारी हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स के संस्थापक मंगल प्रभात लोढ़ा 91,700 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बृहस्पतिवार को जारी ‘ग्रोहे हुरुन 2024-इंडिया रियल एस्टेट 100’ रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी और परिवार 56,500 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है। संपत्ति 2023 के बाद से 62 फीसदी बढ़ी है। वैसे अदाणी देश के दूसरे सबसे अमीर उद्यमी हैं।
कंपनियों में डीएलएफ शीर्ष पर
रियल एस्टेट कंपनियों में डीएलएफ दो लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ शीर्ष स्थान पर है। मैक्रोटेक डेवलपर्स दूसरे और इंडियन होटल्स कंपनी तीसरे स्थान पर है। इस सूची में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चौथा और ओबेरॉय रियल्टी ने पाचवां स्थान हासिल किया है।
सूची में ये भी शामिल
ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय चौथे, रहेजा ग्रुप के चंद्रू रहेजा पांचवें, द फीनिक्स मिल्स के अतुल रुइया छठे, बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने सातवें स्थान पर हैं।