रायपुर। राखी का त्यौहार बड़े धूमधाम से आज मनाया गया दोपहर 1:30 के बाद भद्रा खत्म होते ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी राखी बांधने के बाद भाइयों ने अपनी बहनों को विभिन्न उपहार भी दिए। बहने तैयार होकर भाईयों का इंतजार करते दिखी। जैसे ही भाई पहुंचे तो उनका उत्साह से स्वागत किया।
बहनें थाल में तिलक, फूल, दूब, राखी व दीये के साथ मिठाई सजाकर आसन पर भाईयों को बिठाया। इसके बाद भाईयों को तिलक लगाकर पूजा की प्रक्रिया पूरी किया। साथ ही बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना की। और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया। और उपहार देकर बहनों की खुशियों को दोगुना कर दिया। यह सिलसिला दोपहर से देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर बस, टेंपो समेत अन्य वाहनों में भी काफी भीड़ रही। बहनों ने अपने भाईयों के पास जाकर राखी बांधी। साथ ही भाई के दीर्घायु होने की कामना की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में रक्षाबंधन को लेकर एक सा उत्साह नजर आया। तमाम आधुनिकताओं के बावजूद आज भी भारतीय परंपराओं पर अटूट विश्वास की झलक ऐसे ही पर्व पर नजर आती है। सभी भाई और बहनों को वर्षभर इसकी प्रतीक्षा होती है।