Join us?

खेल

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत आज से, दो फेज में होंगे मैच, जानिए कैसा है नया फॉर्मेट

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत आज से हो रही है। ये टूर्नामेंट टीम इंडिया में जगह बनाने की पहली और मुख्य सीढ़ी माना जाता है। बीसीसीआई भी रणजी ट्रॉफी को काफी अहमियत देती है। पिछले साल इस टूर्नामेंट की नजरअंदाजी करने का खामियाजा इशान किशान और श्रेयस अय्यर भुगत चुके हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी बदले हुए अंदाज में दिखाई देगी।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

आमतौर पर हर सीजन रणजी ट्रॉफी को एक ही फेज में आयोजित कराया जाता था। लेकिन इस बार इसका आयोजन अलग तरह से हो रहा है। रणजी ट्रॉफी को इस बार दो फेज में आयोजित कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

दो फेज में रणजी ट्रॉफी
पहला फेज 11 अक्तूबर यानी आज से शुरू हो रहा है। फिर इसे बीच में रोक दिया जाएगा और टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी,वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजिन किया जाएगा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज शुरू होगा। इसके पीछे कई वजह हैं। इसका एक कारण उत्तर भारत का मौसम है।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

वहीं खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट भी इसका एक बड़ा कारण है। तेज गेंदबाजों की फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। पहले फेज में हर टीम पांच लीग मैच खेलेगी। ये फेज पांच सप्ताह तक चलेगा जो आज से शुरू होगा और इस फेज का आखिरी लीग मैच 13 नवंबर से शुरू होगा। फिर सैयाद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी कराई जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी से दूसरा फेज शुरू होगा। ये फेज लगातार चलेगा और 26 फरवरी से फाइनल खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

कई लोगों ने दिया था सुझाव
कई खिलाड़ियों, खासकर तेज गेंदबाजों में रणजी ट्रॉफी को दो फेज में कराने का सुझाव दिया था जिससे वह अपनी रिकवरी को बेहतर कर सकें। रणजी ट्रॉफी के पांच लीग मैचों के बाद गेंदबाजों को अपने शरीर को संभालने का मौका मिलेगा। वह छोटे फॉर्मेट में कम ओवर कर अपने शरीर को रिकवर कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के लगातार होने और मैचों के बीच कम गैप होने के कारण तेज गेंदबाजों को रिकवर करने का ज्यादा समय नहीं मिलता था जिससे इंजुरी की संभावना बढ़ जाती थी।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button