छत्तीसगढ़
सफाई में बाधक पाटों, जर्जर चेम्बर को तोड़कर बाधा हटाई
सफाई में बाधक पाटों, जर्जर चेम्बर को तोड़कर बाधा हटाई
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिँह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में मानसून पूर्व निकास प्रबंधन सुगम बनाने तेजी से सभी जोनों में जारी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से जोन कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, उप अभियंता कृष्णा की उपस्थिति में जयस्तम्भ चौक के समीप लक्मी स्टेशनरी दुकान के पास 6 पाटों, यामाहा शोरूम के पास एक जर्जर चेम्बर, मौदहापारा थाना के समीप दो पाटों, क्षत्रिय धर्मशाला के पास रेल्वे स्टेशन मार्ग में 5 पाटों को तोड़कर सफाई की बाधा हटाने की कार्यवाही की गयी.