
कोंड़ागांव । छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का फॉलो वाहन बीती रात अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, इस हादसे में वाहन चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में चालक अकेले सवार था। भाजपा के केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और उनके सहयोगियों ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विधायक नीलकंठ टेकाम रायपुर गए हुए थे, केशकाल वापसी के बाद उनका फॉलो वाहन का ड्राइवर भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास स्कार्पियाे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी, हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव काे पेस्टमार्टम के लिए भिजवाकर दुर्घटना की जांच कर रही है।

