
रायपुर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 का शानदार आगाज, नए गवर्नर अमित जायसवाल ने ली शपथ
जतिन नचरानी
रायपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 ने अपने आदर्श वाक्य स्व से परे सेवा को साकार करते हुए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओडिशा के 100 से अधिक रोटरी क्लबों के रोटेरियंस के साथ रायपुर के होटल बेबिलॉन कैपिटल में नए सत्र का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल का शपथग्रहण समारोह, प्रशिक्षण सत्र आगाज-मित्रता का और मार्गदर्शन कार्यक्रम अक्षय का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक (2025-27) रोटे एम. मुरुगनम एमएमएम थे, जिन्होंने रोटरी की वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का प्रथम चरण राष्ट्रगान और विश्व शांति के लिए दो मिनट की मौन प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। सुबह 10:30 बजे पूर्व प्रांतपाल रोटे शाशंक रस्तोगी के निर्देशन में आगाज-मित्रता का प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इस सत्र में डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ रोटेरियंस ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों, सचिवों और कोषाध्यक्षों को रोटरी के सात प्रमुख कार्यक्षेत्रों—पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, युवा विकास और सामुदायिक सेवा—पर आधारित कार्ययोजनाओं और उनके क्रियान्वयन के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। सत्र में रोटरी की मूल भावना और क्लब संचालन की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
दोपहर के सत्र अक्षय में पूर्व प्रांतपाल रोटे देबाशीष मिश्रा, रोटे राकेश चतुर्वेदी, रोटे सुभाष साहू, रोटे दीपक मेहता, रोटे शशि वरवंदकर और रोटे हरजीत सिंह हुरा ने रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त होने वाली अंतरराष्ट्रीय सहायता और अनुदानों के सही उपयोग पर मार्गदर्शन प्रदान किया। वक्ताओं ने बताया कि भारत में 3600 रोटरी क्लबों के 1.40 लाख सदस्य आर्थिक और सामाजिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यह सत्र रोटरी की परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरणादायी रहा।
शपथग्रहण समारोह का आयोजन रोटरी क्लब धमतरी द्वारा किया गया, जिसमें रोटे अमित जायसवाल ने पूर्व गवर्नर रोटे अखिल मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में जायसवाल ने अपने कार्यकाल के लिए 51,000 पौधों का रोपण और 2,500 यूनिट रक्त संग्रहण का संकल्प लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को रोटरी से जोड़ने की कार्ययोजनाओं पर जोर दिया और सभी क्लब अध्यक्षों व सचिवों से सहभागिता, निष्ठा और समर्पण की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सुश्री डॉ. पीहू जायसवाल व सुश्री अदिति गोयल के स्वागत नृत्य से हुई। संचालन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे सोमनाथ अग्रवाल ने किया। रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के अध्यक्ष रोटे नवीन बागरेचा, सचिव रोटे अमित खंडेलवाल, अक्षय चेयरमेन रोटे मनीष अरोरा और को-चेयरमेन रोटे मनोज गोयनका के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया गया। रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव रोटे अर्पित जैन और कोषाध्यक्ष रोटे सुनील अग्रवाल ने शपथग्रहण सत्र को यादगार बनाया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3261 की प्रथम महिला रोटेरियन रोटे पल्लवी जायसवाल सहित वरिष्ठ रोटेरियंस रोटे मंजीत सिंह सैनी और अन्य की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया। रोटे सुशील रामदास अग्रवाल ने सभी रोटेरियंस का स्वागत किया, जबकि रोटे अजित खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया। यह आयोजन रोटरी की सामाजिक प्रतिबद्धता और एकजुटता का प्रतीक बना, जो तीन राज्यों के रोटेरियंस को एक मंच पर लाकर सामुदायिक सेवा के नए संकल्पों को मजबूत करता है।