रायपुर। रविवार 1 सितंबर को रायपुर शहर के सबसे पुराने व सबसे बड़े रास गरबा कार्यक्रम जो इस वर्ष भी होटल ग्रैंड इंपीरिया में होने जा रहा है ।इस हेतु कोर कमेटी की मीटिंग आहूत की गई थी जिसमें सभी ने अपने बहुमूल्य विचार रखे एवं निम्नलिखित निर्णय लिये गये –
1. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
2. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीनों दिवस माँ अम्बे की 108 महाआरती की जाएगी ।
3. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी केवल गरबा से संबंधित गीत ही चलाये जाएंगे।
4. वन साइडेड वेलेट पार्किंग की व्यवस्था रखी जायेगी।
5. सिक्योरिटी पहले से भी ज्यादा कड़ी रखी जायेगी।
6. कोर कमेटी के सेवादार केवल यही सुनिश्चित करेंगे कि कहीं कोई अव्यवस्था न हो एवं हमारी माताओं बहनों को कोई तकलीफ न हो।
7. केवल पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा ग्राउंड में एंट्री दी जाएगी।
8. पुरस्कार वितरण में पूर्णतः पारदर्शिता हेतु अलग टीम बनाई जाएगी।
9. गरबा ग्राउंड के अंदर केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा जो गरबा करेंगे अन्य कोई भी खड़ा नही रहेगा।
10. पूर्णतः पारिवारिक कार्यक्रम रहेगा एवं प्रवेश केवल एंट्री पास पर मिलेगा।
11. असामाजिक एवं मद्यपान वाले लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी ने बताया की कार्यक्रम के सह – आयोजक पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर महिला विंग एवं युवा विंग हैं एवं इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य अशोक मुकीम, पार्षद आकाश तिवारी, नितिन कृष्णानी, बंटी जुमनानी, अजय जयसिंघानी, सतीश पमनानी, पंकज छिजवानी, सागर दुलानी, एडवोकेट स्मिता पांडे, एडवोकेट मोनिता साहू, अमर चांदनी, अनिल लाहोरी, राजू चंदनानी, हरमिंदर सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।