RADA
मनोरंजन
Trending

Bigg Boss 19 में सलमान खान का सख्त रुख: फरहाना भट्ट पर जमकर बरसे, क्यों मचा घर में बवाल?

बिग बॉस 19: सलमान खान का ‘वीकेंड का वार’ बना फरहाना के लिए ‘अपशब्द कोश’!-‘बिग बॉस 19’ का घर इन दिनों झगड़ों और अनबन से भरा हुआ है। हाल ही में, फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी और बसीर अली खान के खिलाफ जिस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, उसने घर का माहौल और भी बिगाड़ दिया। इस बार वीकेंड का वार बहुत ही खास रहा क्योंकि सलमान खान ने इस मुद्दे पर बेहद सख़्त रुख अपनाया। उन्होंने फरहाना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘पीस एक्टिविस्ट’ कहलाने का कोई हक़ उन्हें नहीं है, क्योंकि उनके बर्ताव में तो शांति का कोई नामोनिशान ही नहीं है। सलमान ने तो हद ही कर दी जब उन्होंने प्रणित मोरे से स्टोर रूम से एक किताब मंगवाई, जिस पर लिखा था ‘फरहाना अपशब्द कोश’। जब फरहाना से कहा गया कि वो इसमें लिखे शब्द पढ़ें, तो उन्होंने खुद ही ‘कुत्ता’, ‘भिखारी’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ और ‘छह फुट का कचरा’ जैसे अपमानजनक शब्दों को ज़ोर-ज़ोर से पढ़ा। यह सब देखकर सलमान ने ताना मारा कि क्या यही उनकी परवरिश और सोच है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 फरहाना की ‘ट्रेन में कूदने’ वाली आदत पर सलमान का तीखा सवाल-सलमान खान ने फरहाना से सीधे-सीधे पूछा कि आखिर वो हर झगड़े में खुद को क्यों घसीटती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब बसीर और उनके बीच कहा-सुनी हो रही थी, तब तो वो चुप रहीं, लेकिन जैसे ही नीलम और जीशान के बीच बहस हुई, वो फौरन बीच में कूद पड़ीं। सलमान ने बड़े ही ताने भरे अंदाज़ में कहा, “क्या आपने तय कर लिया है कि आपको हर चलती ट्रेन में कूदना है, भले ही आपके पास टिकट भी न हो?” उनकी यह बात सुनकर पूरे घर में सन्नाटा छा गया। सलमान ने नीलम से भी पूछा कि क्या उन्होंने फरहाना के लिए कोई गलत बात कही थी। इस पर नीलम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था, “दो कौड़ी की लड़की, तेरी औकात नहीं कि मुझसे बात करे।” यह पूरा वाकया दिखाता है कि घर में अभद्र भाषा और झगड़े किस हद तक बढ़ चुके हैं, जिस पर सलमान का गुस्सा होना बिल्कुल जायज था।

 फरहाना की सफाई पर सलमान का दो-टूक जवाब-जब सलमान ने फरहाना से पूछा कि वह खुद को ‘पीस एक्टिविस्ट’ क्यों कहती हैं, तो उन्होंने सफाई दी कि गुस्से में उनके मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए थे और यह जानबूझकर नहीं हुआ। लेकिन सलमान ने उनकी बात बीच में ही काट दी और कहा कि गुस्से में कुछ भी बोल देना तो आपकी आदत बन गई है। उन्होंने तो यहां तक पूछ लिया, “अगर मैं आपको गुस्सा दिलाऊं, तो क्या आप मुझसे भी ऐसे ही शब्द कहेंगी?” सलमान ने यह भी समझाया कि सामने वाला कैसा व्यवहार करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। असली ‘पीस एक्टिविस्ट’ वही होता है जो माहौल को शांत रखे, न कि उसमें और आग लगाए।

 सलमान खान का आखिरी पैगाम: ‘शांति दूत’ बनो, बवाल नहीं!-सलमान खान ने फरहाना को साफ-साफ चेतावनी दी कि उन्हें अब खुद को ‘पीस एक्टिविस्ट’ कहना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तीन महीने के शो में अगर उन्होंने एक पल भी शांति बनाए रखने में योगदान नहीं दिया, तो यह टैग अपने नाम से हटाना ही उनके लिए बेहतर होगा। सलमान ने यह भी कहा कि बिग बॉस का घर पहले से ही काफी तनावपूर्ण रहता है, ऐसे में अगर कोई खुद को शांति दूत बताकर उल्टा बवाल मचाए, तो यह दर्शकों और घर के सदस्यों, दोनों के साथ धोखा है। सलमान का यह सीधा और दो-टूक रवैया दिखाता है कि वह घर के सदस्यों के झगड़ों और घटिया हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। इस पूरी घटना के बाद यह साफ है कि आने वाले हफ्तों में बिग बॉस का माहौल और भी गरमाने वाला है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका