उत्तराखण्ड
Trending

चोपता-देवरियाताल ट्रैक पर फंसे तीनों ट्रैकराें का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून । जनपद रुद्रप्रयाग-चोपता-देवरियाताल ट्रैक पर जंगल में रविवार को फंसे तीनों ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने देर रात तक रेस्क्यू कर लिया। सभी ट्रैकर को प्राथमिक उपचार के बाद मुख्य मार्ग पर लाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

रुद्रप्रयाग के जिला नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर निकले तीन ट्रैकर जंगल में आग लगने के कारण रास्ता भटक गए। इनमें से एक व्यक्ति को चोट लग गई ताे वह रास्ते में ही रुक गया। उसका साथ एक साथी उसके पास वहीं रुक गया, जबकि तीसरा साथी सहायता के लिए नीचे गया, लेकिन उसे भी पैर में चोट लग गई थी। जंगल में तीन ट्रैकराें के भटकने की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफकी टीमाें ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की एक टीम ने लगभग छह किमी पैदल दुर्गम रास्ते पर चलकर नमन यादव (21) पता लाजपत दिल्ली, समीर कुमार पाण्डेय (21) पता बिहार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। एसडीआरएफ की एक अन्य टीम ने लगभग आठ किलोमीटर का पैदल सफर तय कर घायल व्यक्ति अधिराज चौहान (21 वर्ष) निवासी उदयपुर, राजस्थान को घने जंगल से ढूंढ निकाला। सभी ट्रैकर को प्राथमिक उपचार के बाद मुख्य मार्ग पर लाकर अस्पताल पहुंचाया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं