Join us?

छत्तीसगढ़

वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एसईसीएल का कोयला उत्पादन 41 मिलियन टन के पार

वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एसईसीएल का कोयला उत्पादन 41 मिलियन टन के पार

ओबीआर एवं ऑफटेक में भी कंपनी ने अब तक के सर्वाधिक आंकड़े को छुआ

एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 24-25 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41.95 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। वहीं हाल ही में समाप्त हुए जून महीने में कंपनी ने 14 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन हासिल किया है। कंपनी की स्थापना के बाद से किसी भी जून माह एवं वित्तीय वर्ष की किसी भी पहली तिमाही में यह अब तक का यह सर्वाधिक कोयला उत्पादन है।

ये खबर भी पढ़ें : खजूर खाएंगे तो स्वास्थ्य को मिलेंगे कई लाभ

कोयला उत्पादन के साथ-साथ एसईसीएल ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही में देश भर के बिजली संयन्त्रों को रिकॉर्ड 47.50 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में इसमें 7% से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : New DL rules applicable from June 1, apply from home

ओवर बर्डन रिमूवल की बात करें तो कंपनी द्वारा जून 2024 को समाप्त तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 92.32 मिलियन क्यू.मी. ओबीआर दर्ज किया है जोकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही से 6.35 मिलियन क्यू.मी. (7.3%) अधिक है। कंपनी ने 31.33 मिलियन क्यूबिक मीटर के साथ किसी भी जून माह में सर्वाधिक ओबीआर का नया रिकॉर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है विटामिन डी और इनफर्टिलिटी में कनेक्शन

पिछले वर्ष जून में कंपनी ने 26.04 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था और इस प्रकार इस इस जून माह में कंपनी ने ओबीआर में 20% से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 AD’ का कब्जा

विदित हो कि कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष 23-24 में लगातार दूसरे वर्ष 20 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 187 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है जो कि कंपनी के इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए कंपनी को 206 मिलियन टन कोयला उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य मिला है।

ये खबर भी पढ़ें : उच्च-तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधि की वजह से बढ़ा बीमारियों का खतरा

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भारत के ये 7 ऐसे शहर जो अमेरिकाके शहर से भी महंगे Sunday को बनाए मजेदार पूरी परिवार के साथ देख सकती है यह Movies सुषमा के स्नेहिल सृजन- आँवला नवमी ब्लड शुगर कंट्रोल करने के 5 बेहद आसान तरीके