Join us?

छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में पहुंचे नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. बसवराजु एस.

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में पहुंचे नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. बसवराजु एस.

रायपुर. जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के दूसरे दिन आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डाॅ. बसवराजु एस. और रायपुर के कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह वार्ड क्रमांक 27, इंदिरा गांधी वार्ड में पहुंचे। डाॅ. बसवराजु ने प्रत्येक विभागों के स्टाॅल में पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार और नगर निगम के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. बसवराजु ने राशनकार्ड का जल्द से जल्द नवीनीकरण कर हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के स्टाॅल में पहुंचकर पूरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन की तकनीकी समस्या को दूर करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाए। पीएम स्वनिधि योजना का स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। आवेदकों की समस्याओं को दूर करने के लिए डीएलसीसी की बैठक ली जाए और समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने और ऋण की राशि की वापसी आनलाइन या गूगल-पे से वापसी कराने संबंधी निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को बैंक में बार-बार जाने की जरूरत न पड़े।

विभागीय सचिव डॉ. बसवराजु ने पेयजल की समस्या आने पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही घरों व बड़े संस्थानों में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। जल को बचाने के उपाय बताते हुए सिस्टम अधिक से अधिक जगहों पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ कैंप में पहुंचकर आम नागरिकों से बातचीत की। शिविर के हेल्थ कैंप में दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आज के शिविर में वार्ड के नागरिक विभिन्न प्रकार के आवेदन लेकर पहुंचे। उनकी समस्याओं को दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। आज शिविर में 20 से अधिक नागरिकों के आधार कार्ड बनाकर दिए गए। 16 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए। हेल्थ कैंप के माध्यम से 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 87 लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button