जॉब - एजुकेशन
Trending

प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं के लिए चयन परीक्षा 20 अप्रैल को, जानें कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 

अम्बिकापुर । प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित हो रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा जिला स्तर पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अर्थात सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सुबह 9:30 बजे से ओ.एम.आर. शीट भराई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परीक्षार्थियों को अपना मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।परीक्षा में केवल नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का ही उपयोग करना होगा।ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे विभागीय वेबसाइट
www.eklavya.cg.nic.in पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से 3 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के बीच ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या किसी अन्य प्रकार की परेशानी होती है तो वह अंबिकापुर स्थित कलेक्टोरेट कैम्पस में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास या संबंधित विकासखंड के मंडल संयोजक से संपर्क कर सकता है।ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani

अंबिकापुर हेतु +91-9009627222, लखनपुर हेतु +91-9753946553, उदयपुर हेतु +91-9406130942, लुंड्रा हेतु +91-7999566767, बतौली हेतु 7000452965, सीतापुर हेतु +91-7240825482 और मैनपाट हेतु +91-9098979738 विकासखंडवार मंडल संयोजक के दूरभाष नंबर जारी है।ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस Co-ord सेट्स — जहां कंफर्ट मिले स्टाइल से! हर ride बने stylish ride — Yamaha के साथ!