
प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं के लिए चयन परीक्षा 20 अप्रैल को, जानें कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे विभागीय वेबसाइट
www.eklavya.cg.nic.in पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाइल नंबर की सहायता से 3 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 के बीच ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या किसी अन्य प्रकार की परेशानी होती है तो वह अंबिकापुर स्थित कलेक्टोरेट कैम्पस में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास या संबंधित विकासखंड के मंडल संयोजक से संपर्क कर सकता है।ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
अंबिकापुर हेतु +91-9009627222, लखनपुर हेतु +91-9753946553, उदयपुर हेतु +91-9406130942, लुंड्रा हेतु +91-7999566767, बतौली हेतु 7000452965, सीतापुर हेतु +91-7240825482 और मैनपाट हेतु +91-9098979738 विकासखंडवार मंडल संयोजक के दूरभाष नंबर जारी है।ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान