छत्तीसगढ़
Trending

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सिंधी समाज के गो सेवा अभियान से जुड़ने सम्बन्धी पुस्तिका का 11 जून को वाराणसी में करेंगे विमोचन

वाराणसी/रायपुर। मसन्द सेवाश्रम रायपुर छत्तीसगढ़ के पीठाधीश, सिंधी समाज के विख्यात संत पूज्य साईं जलकुमार मसन्द साहिब द्वारा देश विदेश में बसे सिंधी समाज के गो सेवा अभियान से जुड़ने के सम्बन्ध में एक पुस्तिका प्रकाशित कराई गई है। पुस्तिका का विमोचन ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज 11 जून को अपराह्न 3 बजे श्रीविद्यामठ वाराणसी में करेंगे। साईं मसन्द साहिब 9 जून को इस सम्बन्ध में वाराणसी पहुंच गए हैं।
साईं मसन्द साहिब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज के नेतृत्व में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय हिन्दू संगठन परम धर्म संसद 1008 के संगठन मंत्री भी हैं। भारत सहित विश्व के 108 देशों की कुल 1008 धार्मिक एवं सामाजिक प्रतिभाएं इस संगठन में शामिल हैं। संगठन भारत के पूज्यपाद चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों से गौमाता को राष्ट्रमाता स्वीकार किये जाने हेतु गो सेवा अभियान चला रहा है।
साईं मसन्द साहिब जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी सिंधी समाज की समस्त पूज्य सिंधी पंचायतों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सभी प्रमुख पदाधिकारियों तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों को विशेष आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ये सब पूज्यपाद शंकराचार्य महाराज जी का भावभीना सम्मान करेंगे। इनके अलावा शंकराचार्य महाराज जी से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों को भी इस अवसर पर विशेष उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट