Join us?

छत्तीसगढ़

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को किया ट्राईसाइकिल वितरित

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को किया ट्राईसाइकिल वितरित

रायपुर। श्रद्धा महिला मंडल द्वारा नारी एवं दिव्यांग सशक्तीकरण के अभिनव प्रयासों में एक और अध्याय जोड़ते हुए 14 जुलाई 2024 को 10 ट्राईसाइकिल एवं 11 ई-रिक्शा प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : संतरे खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभकारी गुण

कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सिलोस की सम्मानीय सदस्याएँ रिंकी नंदा, अर्चना चौधरी, नंदिनी त्रिपाठी साथ ही श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा तथा उनकी सहयोगी संगीता कापरी, श्रीनिवासन, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास और कमिटी की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

ये खबर भी पढ़ें : Audit of all 102 ambulances operated in Sarguja

आज आयोजित कार्यक्रम में 10 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई जिसमें मुख्यालय बिलासपुर से 6 हितग्राही एवं संचालन क्षेत्रों के 4 हितग्राही शामिल रहे इनमें 4 महिलाएं शामिल रहीं। वहीं 11 जरूरतमंदों को ई-रिक्शा प्रदान किए गए जिसमें मुख्यालय से 8 एवं संचालन क्षेत्रों से 3 हितग्राही शामिल रहे जिनमें 10 महिला हितग्राहियों को रिक्शा प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :              मिर्जापुर 3 : माधुरी भाभी के ग्लैमर के आगे फीकी लगेंगी सोफिया अंसारी

ई-रिक्शा एवं ट्राइसाइकिल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश नज़र आए। दिव्यांग लाभार्थियों ने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें आने-जाने में सुविधा मिलेगी साथ ही रोजगार पाने में आसानी होगी। ई-रिक्शा लाभार्थियों ने कहा कि पहले किराए पर रिक्शा लेकर चलाने में उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन खुद का ई-रिक्शा मिल जाने से वे अब खुद की एवं अपने परिवार की बेहतर तरीके से देखभाल कर पाएँगी।

ये खबर भी पढ़ें : रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा के बाद पीएम पहुंचे दिल्ली

इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं दोनों कॉलोनियों में कार्यरत 80 से अधिक महिला सफाईकर्मियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई की।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली में एक पेड़ माँ के नामअभियान के तहत छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का वृक्षारोपण

इससे पहले कल दिनांक 13 जुलाई 2024 को सखी स्नेह मिलन 2024 कार्यक्रम का आयोजन कोल इंडिया से पधारीं कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोस) की अध्यक्षा श्रीमती विमला प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के सम्मानीय पदाधिकारीगणों, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं मण्डल की अन्य सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : व्हाट्सएप से होने वाले फ्रॉड पर लगेगी लगाम

कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल मुख्यालय बिलासपुर एवं एसईसीएल संचालन क्षेत्रों की समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

ये खबर भी पढ़ें : वृद्ध सुमरिता बाई को हर माह मिलेगा निःशुल्क राशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button