रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ पर एक कार्यशाला ज्ञान गंगा स्कूल रायपुर में आयोजित की गई, जिसमे नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियम साथ में हेल्थ एंड हाइजीन पर वर्कशॉप रखा गया।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि लगातार सभी स्कूल में अभियान चलाया जा रहा है, जीवन में सभी बच्चे अपने लक्ष्य को तय करे और निरंतर उस लक्ष्य काे पाने के लिए आगे बढ़ें। अपने भविष्य की चिंता आपको खुद करना है। पूरे देश को आने वाले युवा पीढ़ी की बहुत जरूरत है । आप सभी आने वाले कल का भविष्य हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता आनंद कुकरेजा ने कहा कि बच्चों को बुरी आदत से दूर रहना चाहिए और कम से कम मोबाइल का उपयोग कम करें जितना हो सके खेल में रुचि बढ़ाएं। युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने कहा कि में भी आपके जैसा छात्र था मैने दसवीं के बाद संघर्ष कर सीए बना, आज मैं उम्मीद करता हूं आप में भी बहुत से छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, सीए बनेंगे।
एक्सपर्ट राजीव मसंद ने कहा कि हमको अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना पड़ेगा तभी हम सफल हो पाएंगे सुबह जल्दी उठकर भगवान की पूजा एवं अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर ही स्कूल में प्रवेश करें। ट्रैफिक पुलिस से टी के भोई ने कहा शहर जिस प्रकार बढ़ रहा है सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ कर ट्रैफिक में सहयोग करें , गाड़ी पार्किंग में लगाए साथ में गाड़ी को शहर में धीमा चलाए। एक्सपर्ट मोगरे ने कहा कि बच्चे कम उम्र में बुरी आदत में फस जाते है मेरी अपील है सभी पैरेंट्स से अपने बच्चों की रूटिंग लाइफ के बारे में जानकारी जरूर रखे। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. कस्तुरी डागा ने कहा कि बच्चों को दिन में दो बार ब्रश जरूर करना चाहिए साथ में हर तीन माह में अपना टूथ ब्रश जरूर बदले।
आज के आयोजन में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, वरिष्ट नेता आनंद कुकरेजा, मुखी बसंत कुकरेजा, युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी, जितेंद्र मलघानी, प्रणीत सुंदरानी, गौतम रेलवानी, राजीव मसंद, सिमरन मसंद, ट्रैफिक पुलिस से टी के भोई, एक्सपर्ट अलकशेंदे मोगरे, डाक्टर कस्तूरी डागा ज्ञान गंगा की प्राचार्य प्रतिभा उपस्थित थे।