RADA
टेक-ऑटोमोबाइल

Skoda Kylaq VS Mahindra XUV 3XO: किस एसयूवी को खरीदें

नई दिल्‍ली। भारत में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा विकल्‍पों को ऑफर किया जाता है। Skoda की ओर से जनवरी 2025 से ही Skoda Kylaq की डिलीवरी को शुरू किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO से (sub-4 meter SUV comparison) होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Features

Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

वहीं Mahindra XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, एड्रेनॉक्‍स के साथ 80 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, हरमन कार्डन ऑडियो का 7 स्‍पीकर सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्‍ड, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास

Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Engine

Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है। अभी इसकी माइलेज की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जल्‍द ही Jagran.com की ओर से इस एसयूवी को अच्‍छी तरह से टेस्‍ट किया जाएगा, जिसके बाद हम माइलेज सहित पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा

वहीं Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसके सामान्‍य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई इंजन से 131 हॉर्स पावर और 230 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार के वास्तु टिप्स

Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Safety Features

Skoda Kylaq एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं Mahindra XUV 3XO में स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 35 सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत

खास बात यह है कि दोनों ही एसयूवी को क्रैश टेस्‍ट में B NCAP से सेफ्टी के मामले में पूरे फाइव स्‍टार हासिल हो चुके हैं।

Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Price

Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani

वहीं Mahindra XUV 3XO की एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.56 लाख रुपये है।

ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुलवामा हमला – भारत का ‘ब्लैक डे’ और बालाकोट एयरस्ट्राइक सुपरफूड्स का जादू, बच्चों का स्वास्थ्य बेहतरीन और विकास भरपूर आस्था का महासागर, श्रद्धा का संगम – महाकुंभ में पावन स्नान Mrs: एक कहानी जो दिल छूएगी, सोच बदलेगी