
पूर्वी चंपारण । जिला पुलिस की टीम ने जाली नोट के एक बड़े धंधेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है।साथ ही इस धंधे के सरगना सहित तीन तस्कर को दो लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात
इनकी गिरफ्तारी भारत नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से हुई है। गिरफ्तार इन तस्करो से देश के कई सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तस्करो में इस धंधे का सरगना नजरे सद्दाम भी शामिल है। जिसका तार पाकिस्तान व बांग्लादेश से जुड़ा है।यह लंबे समय से पाकिस्तान से नकली नोट नेपाल के रास्ते लाकर देश के कई राज्यो में पहुंचाने का काम कर रहा था। नजरे सद्दाम को मिलिट्री इंटलिजेंस सहित कई सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से तलाश रही थी।
हालांकि मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाकर तस्कर नजरे सद्दाम को उसके अन्य सहयोगियों के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया।जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग दो लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं।फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां गिरफ्तार तस्करों को किसी अज्ञात जगह पर रख कर पूछताछ कर रही है।
