उत्तराखण्ड
Trending

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश—उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम आज?

उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश और बर्फबारी से गिरी ठंड

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड फिर से बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

किन जिलों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (21 फरवरी) को उत्तराखंड के चार जिलों—चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

देहरादून में कितना रहेगा तापमान?

राजधानी देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वहीं, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

ठंड से बचाव जरूरी

बदलते मौसम के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी जा रही है। बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में सड़कें भी फिसलन भरी हो सकती हैं, ऐसे में यात्रा करते समय सतर्कता बरतना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी  के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110