खेल

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में 3 विकेट से दर्ज की जीत

श्रृंखला में 1-1 से की बराबरी

गकेबेरहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों के टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से मात दी है। गकेबेरहा में खेले गए इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के महज 125 रन का लक्ष्य रखा जिसे मेहमान टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम की जीत के हीरे रहे ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने 41 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
भारत की ओर से मिले 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 22 के योग पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एक समय 66 रन पर छह विकेट गंवा चुकी टीम संकट में थी। तब ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और आखिर तक क्रीज पर टीककर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। स्टब्स ने 41 गेंदों में 47 रन की जुझारी पारी खेली। स्टब्स के अलावा, रेजा हेंड्रीक्स ने 24 और गेराल्ट कोट्जे ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच बल्लेबाजों को पवेलिया की राह दिखाई। जबकि रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही। टीम ने पहले तीन विकेट मात्र 15 रन पर गंवा दिए। हालांकि तिलक वर्मा (20 रन) और अक्षर पटेल (27 रन) की साझेदारी ने थओड़ी उम्मीद जगाई। लेकिन 30 रन की पार्टनरशिप के बाद तिलक वर्मा आउट गए। तब हार्दिक पांड्या ने अक्षर के साथ मिलकर 25 रन जोड़े। तभी अक्षर भी 27 के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। आखिर में कुछ अच्छे शॉट लगाकर हार्दिक ने टीम के स्कोर पर 124 रन तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे, मार्को यानसन, एंडिले सिमलेन, एडन मार्कराम और एनकबायोम्जी पीटर को एक-एक सफलता मिली।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नवंबर और दिसंबर में शादी करने का क्या है लॉजिकल और सांस्कृतिक कारण प्रियंका चाहर चौधरी का ग्लैमरस लुक पुष्पा 2 हीरो अल्लू अर्जुन के और भी मज़ेदार फिल्में सुषमा के स्नेहिल सृजन – गृह प्रवेश