साउथ अफ्रीका की जीत से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन , जानें कैसे BGT हारकर भी फाइनल खेल सकती भारत
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 109 रन से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में जीत का साउथ अफ्रीका को तगड़ा फायदा हुआ है। प्रोटियाज टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका ने जीते 6 मैच
भारतीय टीम को एडिलेड में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची थी। हालांकि, कंगारू टीम के यह बादशाहत ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। अगले दिन साउथ अफ्रीका ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। साउथ अफ्रीका ने मौजूदा साइकिल में 10 में से 6 मैच जीते हैं। 3 में टीम को हार मिली और 1 मैच ड्रॉ रहा। साउथ अफ्रीका के 76 अंक और प्वाइंट्स प्रतिशत 63.330 है।
तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने 2023-25 साइकिल में 14 में से 9 मैच जीते हैं और 4 में उन्हें हार मिली है। 1 मुकाबला ड्रॉ पर भी समाप्त हुआ है। कंगारू टीम के 102 अंक और प्वाइंट्स प्रतिशत 60.710 है। एडिलेड में हार क बाद भारतीय टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
टीम इंडिया इस साइकिल में 16 मैच खेल चुकी है और उसने 9 पर कब्जा जमाया है। 6 में भारत को हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय टीम के 110 अंक और प्वाइंट्स प्रतिशत 57.290 है। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को WTC फाइनल खेलना है तो हर हाल में टॉप-2 में रहना होगा। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम कैसे WTC 2023-25 का फाइनल खेल सकती है।
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रह है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से तो ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम किया। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 4-1 या फिर 3-1 से जीतना होगा।
भारतीय टीम कैसे खेल सकती WTC फाइनल
- अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी BGT 3-2 से जीतती है तो उसे फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा। इसके लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1 या 2 टेस्ट में हराना होगा।
- अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात देनी होगी।
- अगर टीम इंडिया 2-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारती है तो उसे फाइनल खेलने के लिए 2 टीमों पर निर्भर रहना होगा।
- इस स्थिति में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना होगा। साा ही ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका को 1 टेस्ट में शिकस्त देनी होगी।