खेल

Sports news : स्वीप क्रिकेट में महिला एवं बाल विकास की टीम रही विजयी

Sports news : स्वीप क्रिकेट में महिला एवं बाल विकास की टीम रही विजयी

रायपुर। सिक्स सिक्स सिक्स कैच पकड़ो, छूटने ना पाए, आउट, अब हैट्रिक मिलेगा ऐसी जोश के साथ आवाज और अपील राजधानी के मध्य स्थित सुभाष स्टेडियम मे आ रही थी। मौका था स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन रायपुर द्वारा अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का। ’’मैदान से मतदान का संदेश’’ से लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत रायपुर में तृतीय चरण 07 मई को होने वाले मतदान के लिए रायपुर के नागरिकों से मतदान करने की अपील की गई। क्योंकि यह टूनामेंट मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई है। 10-10 ओवर का फ्लड लाईट मैच बडा ही रोमांचकारी था। जिसमें पहली विजयी टीम महिला एवं बाल विकास रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग रहे, जिन्होंने समस्त खिलाड़ियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शकों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई। शपथ पश्चात सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। तत्पश्चात संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने टॉस कराते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावनाओं के साथ खेलने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैदान से क्रिकेट मैच खेलते हुए मतदान करने का संदेश देने के उदद्ेश्य से प्रारंभ हो रहे अंतरविभागीय क्रिकेट टूनामेंट निश्चित ही मतदाताओं के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाएगी। ज्ञात हो कि बारह दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक क्रिकेट टूनामेंट का आज पहला मैच कलेक्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारियों और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों के बीच हुआ। जिसमें महिला बाल विकास के खिलाड़ियों ने पहले इनिंग में बैटिंग करते हुए अपने प्रतिद्वदी टीम को 132 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए। पांच विकेट के नुकसान से मात्र 80 रन बनाने में सफल रहे। इस प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग ने 52 रन से शानदार जीत हासिल की। महिला एवं बाल विकास विभाग के खिलाडी श्री यशवंत यादव 49 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग की खिलाड़ी सुश्री अंबा पटेल शानदार फिल्ंिडग के कारण फिल्डर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीम की अगुवाई करते हुए कप्तान के रूप में डॉ गौरव सिंह ने मैच में जबरदस्त बैटिंग करते हुए समस्त खिलाड़ियों के बीच खेल भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। 10-10 ओवरों के मैच में हर ओवर का निर्वाचन प्रक्रिया के अनुरूप नामकरण किया गया था, जिसमें क्रमशः स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, एसएसटी ओवर, वीवीपीईटी ओवर इत्यादि। डॉ गौरव सिंह ने कहा कि आज स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन रायपुर द्वारा अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला विजयी पारी खेल कर महिला बाल विकास के खिलाड़ियों ने मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने कहा कि हार और जीत खेल के अभिन्न भाग है, उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एसपी श्री संतोष सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका