SSC CGL Tier II Exam City Slip OUT: आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हुई एग्जाम की सिटी स्लिप
नई दिल्ली। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। यह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर लॉगइन मॉड्यूल के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। यह 14 जनवरी, 2025 को जारी किए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस बारे में डिटेल में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसके अनुसार, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2 परीक्षा के लिए के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर लॉगइन मॉड्यूल के माध्यम से लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, “जिन उम्मीदवारों ने ‘Own स्क्राइब’ का विकल्प चुना है, उन्हें 13.01.2025 (रात 11:59 बजे) तक आयोग की वेबसाइट पर अपने स्क्राइब को पंजीकृत करना आवश्यक होगा।
ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान
परीक्षा के लिए ‘प्रवेश प्रमाणपत्र’ और स्क्राइब का प्रवेश पास डाउनलोड करने के लिए 14.01.2025 को उपलब्ध हो सकता है। इसे आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस संबंध में डिटेल्स में निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पर जारी हुए नोटिस में उपलब्ध हैं,
ये खबर भी पढ़ें : भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु ने की शादी – Pratidin Rajdhani
अभ्यर्थी यहां से चेक कर करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा शहर सूचना पर्ची काे डाउनलोड कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत
Steps to download SSC CGL Tier II exam city slip: सीजीएल टियर 2 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
ये खबर भी पढ़ें : माहिरा खान द्वारा हर आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल – Pratidin Rajdhani
सीजीएल टियर 2 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर, उम्मीदवार के लॉगिन टैब पर जाएं। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। सीजीएल टियर II परीक्षा सिटी स्लिप जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता
SSC CGL Tier II Exam 2025: 18 से 20 जनवरी के बीच होगी सीजीएल टियर 2 परीक्षा
सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18 से 20 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 एग्जाम की बात करें तो इस फेज का रिजल्ट 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा में 1.65 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जो कि अब दूसरे चरण में शामिल होने जा रहे हैं।