RADA
जॉब - एजुकेशन

एसएससी सीपीओ फिजिकल टेस्ट रिजल्ट हुआ घोषित

नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी सीपीओ पीईटी पीएसटी रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया था वे तुरंत ही SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से PDF डाउनलोड करके भी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

24 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई

एसएससी की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में कुल 37,763 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए थे। 4 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से अनफिट हुए थे। इसके अलावा कुल 24,190 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं वहीं 21,661 अभ्यर्थी क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं।

इस तरीके से चेक करें रिजल्ट

एसएससी सीपीओ पीईटी पीएसटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।\

SSC CPO PET PST Merit List 1 link

SSC CPO PET PST Merit List 2 link
SSC CPO PET PST Merit List link

मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज है। जो भी अभ्यर्थी इस चरण में सफल हुए हैं वे आप पेपर II के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पेपर 2 के लिए डेट्स की घोषणा एसएससी की ओर से जल्द ही की जाएगी। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न फोर्सेज के अंतर्गत कुल 4187 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फोर्स के अनुसार दिल्ली पुलिस में 186 पदों, बीएसएफ में 892 पदों पर, सीआईएसएफ में 1497 पदों पर, सीआरपीएफ में 1172 पदों पर, आईटीबीपी में 278 पदों पर और एसएसबी में 62 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!