
सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने किया सम्मान।
सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर यातायात 07 मार्च 2025: जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में फरवरी एवं मार्च 2025 में घटित सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया सम्मानित साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील।
ज्ञात हो कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे अधिक से अधिक प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व गुड सेमेरिटन कानून का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
जिसके तहत आज दिनांक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा फरवरी एवं मार्च 2025 में जिले के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारियों को इनके सम्मान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव आदि प्रमुख स्थानों में होर्डिंग्स फ्लैक्स लगाने निर्देशित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
बता दें कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की असमय मृत्यु कारित होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम 01 घण्टे का समय घायलों के लिए गोल्डन आवर होता है, इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो 90% मामले में घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु आज के समय में अधिकांशतः व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ने के चक्कर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही करता, जिससे घायल व्यक्ति उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है।
ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले
जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक को जिले के अलग-अलग राजमार्गो में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों में होर्डिंग में लगाकर प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
माह फरवरी एवं मार्च 2025 मे सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन निम्नलिखित है:-
01. प्रफुल साहू पिता जगदीश साहू, ग्राम रीवा, थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 18.01.2025 को मंदिर हसौद में अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त मो0सा0 का चालक एवं सवार घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ
02. गौरव भारती पिता पन्ना भारती, ग्राम छतौना, थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 04.02.2025 को ग्राम सेरीखेड़ी में पैदल यात्री को कार द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
03. गुलशन बंजारे पिता मोहन बंजारे, ग्राम गोढ़ी थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 06.03.2025 को ग्राम उमरिया के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गया था जिसमें सवार व्यक्तियों को गंभीर चोट आने पर तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें : AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें
04. गागेन्द्र सिंह राजपूत पिता नोहर सिंह राजपूत, कृषक नगर जोरा रायपुर द्वारा दिनांक 13.02.2025 को अम्लेश्वर महादेव घाट के पास कार चालक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें सवार 03 व्यक्तियों को गंभीर चोट आने पर तत्काल अपने स्वयं के वाहन से रामकृष्ण हास्पिटल पहुंचाकर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने
05. रविन्द्र सिंह पिता रघुवीर सिंह, रावांभाठा, थाना खमतराई रायपुर द्वारा दिनांक 11.02.2025 को रावांभाठा में मो0सा0 चालक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था जिसे तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग
प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदाय करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा उक्त सभी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को भविष्य में भी इसी प्रकार से घायलों की सहायता करते रहने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी घायलों की जान बचाने हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करने कहा गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी गणों को इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के प्रमुख चौक-चौराहा जयस्तंभ चौंक, कलेक्ट्रेट गेट, मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब, श्रीराम मंदिर के पास एवं बस स्टैण्ड भाठागांव में होर्डिंग लगाने निर्देशित किया गया। उक्त सम्मान कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर उपस्थित रहें।
ये खबर भी पढ़ें : घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल

