छत्तीसगढ़

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने राज्य के सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की ली बैठक

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई बैठक

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी आम/उप निर्वाचन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण, चुनाव तैयारियों, और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और त्रुटिरहित तरीके से पूरा करें।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने सभी जिलों से निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली । बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा की सभी तैयारियाँ समय पूर्व सुनिश्चित कर ले ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हो। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य होना चाहिए। नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 31 दिसम्बर 2024 से प्राप्त की जा रही है। दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2025 सोमवार 3 बजे तक तथा दावे/आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2025 गुरूवार निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा की अद्यतन निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2025 तक अर्ह सभी पात्र मतदाताओं का नाम आवेदन प्राप्त कर अथवा स्वप्रेरणा से दर्ज किया जाना है तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे/आपत्ति के निपटारे के उपरांत नियमानुसार अनुपूरक सूची तैयार की जाए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, उपसचिव डॉ. नेहा कपूर एवं डॉ. अनुप्रिया मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा