
स्त्री-2 के निर्देशक अमर ने कान पकड़कर श्रद्धा से मांगी माफी
2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री-2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। फिल्म ‘स्त्री-2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। अपनी सरल और खूबसूरत कहानी और कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण सभी को ‘स्त्री-2’ बहुत पसंद आई। ‘स्त्री-2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक और श्रद्धा कपूर हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्रित हुए। उस समय अमर कौशिक ने कान पकड़कर श्रद्धा से माफी मांगी।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
जब श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक हाल ही में मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में पहुंचे, तो वहां दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। अमर थोड़े मज़ाकिया मूड में थे और श्रद्धा भी पूरे फॉर्म में थीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “वह इस समय बहुत मजाक कर रहा है और पपराज़ी भी हंस पड़े।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
इसी दौरान श्रद्धा की चुटकी और ट्रोलिंग के दबाव के बीच अमर कौशिक ने कान पकड़कर माफी मांगी, जो एक फनी मोमेंट बन गया। श्रद्धा ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्हें हल्के अंदाज़ में थोड़ा स्पिन दे दिया।
ये खबर भी पढ़ें : Vitamin-B12 Deficiency: अंजीर के पानी से दूर करें विटामिन-बी12 की कमी
ये पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिससे साबित हुआ कि श्रद्धा और अमर की दोस्ती काफी मजबूत है और वे प्रोफेशनल तनाव को भी ह्यूमर से संभाल लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
कुछ दिन पहले अमर ने एक साक्षात्कार दिया था। इसमें अमर ने बताया कि श्रद्धा को फिल्म ‘स्त्री’ के लिए कैसे चुना गया। अमर ने कहा था, “श्रद्धा और मैं एक बार विमान में यात्रा कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
श्रद्धा जिस तरह से मुस्कुराती है, तो बिल्कुल स्त्री जैसी लगती है, जैसे कोई चुड़ैल।” इस बयान के लिए श्रद्धा के फैन्स ने अमर को बुरी तरह ट्रोल किया था। श्रद्धा ने अमर के इस बयान को गलत बताया। परिणामस्वरूप अमर ने कार्यक्रम में सबके सामने श्रद्धा से माफी मांगी।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव