सप्रे शाला के विद्यार्थियों ने साईक्लाथान में साईकिल रैली निकाल दिया स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश
रायपुर । आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शाखा, जोन नम्बर 4 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के नए परिक्रमा पथ मार्ग पर रखे गए स्वच्छ साईंक्लाथान में माधव राव सप्रे स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर नगरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण का सुन्दर सकारात्मक सन्देश दिया।
विद्यार्थियों ने स्वच्छता परमो धर्म: की स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छ साईक्लाथान में साईकिल रैली में हाथ में स्वच्छता जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर लेकर बूढ़ातालाब के नए परिक्रमा पथ में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया. स्वच्छ जागरूकता के संक्षिप्त आयोजन में नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, जोन सहायक अभियंता दीपक देवांगन, जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति रही।