राजधानी के बीचोबीच भीड़भरे लालगंगा शापिंग माल में शाम करीब सवा 5 बजे लगी आग से भगदड़ मच गई है। माल में तकरीबन सौ दुकानें और आफिस हैं। जिस वक्त आग लगी, वहां काफी भीड़ थी। माल के भीतर धुआं भरा हुआ है और बाहर तक आ रहा है। घबराए लोग और दुकानदार धुआं भरने की वजह से भागकर माल से बाहर निकल गए हैं।
धुआं ऐसे भरा कि दुकानें खुली छोड़कर भागे
धुआं इतनी तेजी से भरा कि कई तो अपनी दुकानें खुली छोड़कर ही बाहर भागे हैं। बाहर निकले दुकानदार घबराए हुए हैं, क्योंकि उनके मुताबिक माल में फायर फाइटिंग इंतजाम या तो पर्याप्त नहीं हैं, या फिर इन उपकरणों के उपयोग का उनके पास समय ही नहीं बचा। माल के भीतर लाबी में इतना धुआं भरा है कि भीतर का कुछ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि भागकर बाहर आए दुकानदारों ने बताया कि कस्टमर, दुकानदार और दफ्तर वाले लगभग सभी लोग बाहर निकल गए हैं। आग की सूचना पर मौदहापारा तथा गोलबाजार पुलिस शाम करीब 5.30 बजे पहुंची। तब तक फायर ब्रिगेड को खबर दे दी गई थी, लेकिन गाड़ी इस खबर के लिखे जाने तक नहीं पहुंचा। माल के सामने और दूरसंचार दफ्तर वाली गली में अफरातफरी मची हुई है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग बुझने के बाद ही इसके कारण और हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।