
छत्तीसगढ़
अहमदाबाद-पूरी के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा
अहमदाबाद-पूरी के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रायपुर /बिलासपुर. समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद एवं पूरी (उड़ीसा) के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । 09453/09454 अहमदाबाद-पूरी-पालधी समर स्पेशल की सुविधा ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!09453 अहमदाबाद-पूरी समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 10 मई, 2024 को अहमदाबाद से रवाना हुई । इसी प्रकार विपरीत 09454 पूरी-पालधी समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 मई, 2024 को इस गाड़ी का परिचालन पूरी से होगा । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।
इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानाकरी इस प्रकार है –

