मनोरंजन

करोड़ों की मालकिन हैं सनी लियोनी, आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही

करोड़ों की मालकिन हैं सनी लियोनी, आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही

सनी लियोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 13 मई, 1981 को कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 से की थी। हालांकि, वो साल 2011 में ही चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आकर भारत में अपनी पहचान बना चुकी थीं।

ये खबर भी पढ़ें : मई-जून में भी बॉक्स ऑफिस में कार्तिक-जान्हवी और प्रभास ही लगाएंगे अब नैया पार

सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा था, लेकिन एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी लियोनी रख लिया था। उनके तीन बच्चे- निशा, अशर और नूह है।

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

सनी लियोनी को बॉ़लीवुड में ‘बेबी डॉल’ नाम से भी जाना जाता हैं। उन्होंने ‘बेबी डॉल’, ‘चार बोतल वोडका’, ‘सैयां सुपरस्टार’ और ‘ट्रिपी ट्रिपी’ जैसे कई गानों में शानदार डांस किया है। उनके आइटम सॉन्ग काफी ज्यादा हिट होते हैं। एक समय था, जब फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को चर्चा में लाने के लिए सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग शामिल किया करते थे। सनी के म्यूजिक वीडियोज पर आज भी जमकर व्यूज आते हैं। उन्होंने रागिनी एमएसएस 2, वन नाइट स्टैंड, कुछ कुछ लोचा है, ओ माई घोस्ट, बेईमान लव, एक पहेली लीला समेत कई फिल्मों में काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Side Effects Of Pista: पिस्ता खाने से होते हैं ये नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोनी की नेटवर्थ 14 मिलियन डॉलर है। सनी विज्ञापनों, फिल्मों और पेड प्रोमोशन से पैसे कमाती हैं। आइटम सॉन्ग और स्टेज शो भी उनकी आय का सोर्स है। कहा जाता है कि वह महीने का एक करोड़ रुपये कमा ही लेती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Curd Recipes: दही की बनी ये रेसिपी गर्मियों में रखेंगी आपको कूल

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल